पंचकूला, 8 अगस्त (हप्र)
श्री माता मनसा देवी स्थित पटियाला मंदिर परिसर के श्री हनुमान मंदिर के गुंबद की छत झड़ने के कारण श्रद्धालुओं ने शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। श्रद्धालु चितरंजन चंचल ने कहा कि पटियाला मंदिर में स्थित श्री हनुमान मंदिर के गुंबद की छत झड़ रही है जिसकी शीघ्र मरम्मत किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण यह नुकसान हुआ है।