पंचकूला, 10 जून (ट्रिन्यू)
संयुक्त कर्मचारी मंच ने सरकार से मांग की है कि ग्रामीण ट्यूबवैल आॅपरेटराें का बकाया वेतन शीघ्र जारी किया जाये। चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो आपरेटर जल आपूर्ति ठप करने से पीछे नहीं हटेंगे। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल वर्मा के अनुसार पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण ट्यूबवेल आॅपरेटरों को मार्च 2019 से मई 2021 तक का वेतन जारी नहीं किया गया है। मंच की ओर से आज फिर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता एवं पंचायत विभाग हरियाणा के निदेशक को मांग पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों को समय पर वेतन देने के आदेश जारी करने के बावजूद बावजूद अधिकारी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।