Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाउसिंग बोर्ड के सीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

टंडन ने अजय चगती को बताईं लोगों की समस्याएं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अप्रैल (हप्र)

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के निवासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाउसिंग बोर्ड के सी ई ओ अजय चगती से भेंटवार्ता की और विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा और ज्ञापन भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल में हाउसिंग बोर्ड के पूर्व सदस्य प्रेम कौशिक, वीके निर्मल, रमन शर्मा, डा. अनीश गर्ग, कमल आहलूवालिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। डॉ. अनीश गर्ग ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने हाउसिंग बोर्ड निवासियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा । उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में सुप्रीम कोर्ट की रुलिंग से पूर्व जिन लोगों ने वायलेशन को रेगुलर करने के लिए आवेदन कर रखा था उनके प्रति चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड सकरात्मक आधार पर उनको राहत प्रदान करे। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड द्वारा हाउसिंग बोर्ड के मकानों को लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड करवाते समय वायलेशन के जो नोटिस भेजे जा रहे हैं उनको रोका जाये । हाउसिंग बोर्ड के जो मकान 50 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं उनके बारे में विचार किया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह मकान लगभग अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वायलेशन के विरुद्ध की जाने वाली बेनामी और अनजान व्यक्तिगत शिकायतों को हाउसिंग बोर्ड द्वारा संज्ञान नहीं लेना चाहिए। मात्र वही शिकायतों पर कार्रवाई की जानी चाहिए जिन पर शिकायतकर्ता का नाम और उसकी पहचान लिखी हो। इसके अलावा चंडीगढ़ के दक्षिणी सेक्टरों में स्थानीय निवासियों की गाड़ियों की पार्किंग के समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को प्रशासन और नगर निगम से मिलकर कम्युनिटी पार्किंग पर जल्द से जल्द विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के सी ई ओ अजय चगती को अवगत करवाया कि वे हाउसिंग बोर्ड के निवासियों की समस्याओं और उनके निवारण के लिए सम्बंधित केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारीयों से बातचीत कर चुके हैं ।

Advertisement

बोर्ड के सी ई ओ अजय चगती ने आश्वासन दिया कि वे उनकी प्रमुख मांगों को सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता करके सकरात्मक कदम उठाएंगे

Advertisement

Advertisement
×