मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नदी में बहे तीसरे युवक का शव बरामद

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र) मलोया से तोगां को जाने वाले रास्ते पर 8 जुलाई को नदी में बही गाड़ी में सवार तीसरे युवक का शव गांव ठसका से बरामद हो गया है। युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र)

मलोया से तोगां को जाने वाले रास्ते पर 8 जुलाई को नदी में बही गाड़ी में सवार तीसरे युवक का शव गांव ठसका से बरामद हो गया है। युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (25) के रूप में हुई है। यह मूल रूप से ऊना का रहने वाला था। फिलहाल खरड़ में रह रहा था।

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को हरप्रीत सिंह (35 साल) निवासी भागोमाजरा और हरमीत सिंह उर्फ रिंपी (45) निवासी खरड़ के शव गांव झामपुर से बरामद कर लिए थे। नदी में बारिश के कारण पानी का तेज बहाव था। इस कारण रविवार और सोमवार को युवकों का रेस्क्यू नहीं किया जा सका था। मंगलवार को पानी का बहाव कम होने के बाद पुलिस की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें दो शव मंगलवार को बरामद किए गए थे और एक बुधवार को बरामद किया गया।

Advertisement
Tags :
तीसरेबरामद
Show comments