
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
सेक्टर-52 में कजेहड़ी गांव के जंगल क्षेत्र में बुधवार को पेड़ से लटकते मिले 2 युवकों के शवों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पुलिस को शक है दोनों ने एक साथ यह कदम उठाया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक स्थानीय होटल में ठहरे हुए थे। दोनों शवों को हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस हर एेंगल से मामले की जांच कर रही है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें