इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 की बूथ मार्केट में फैला करंट!
मोहाली (निस) सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेज 7 में सुबह से ही लाइट चली गई। दोपहर को बारिश रुकने के बाद लाइट आई लेकिन कुछ ही देर में लोगों को दीवार, दुकानों के शटर, नलके और अन्य चीज़ को छूने...
Advertisement
मोहाली (निस)
सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेज 7 में सुबह से ही लाइट चली गई। दोपहर को बारिश रुकने के बाद लाइट आई लेकिन कुछ ही देर में लोगों को दीवार, दुकानों के शटर, नलके और अन्य चीज़ को छूने पर करंट लगने लगा। 25 नंबर बूथ में लगे एटीएम में पैसे निकलवाने आए लोगों को करंट महसूस हो ता रहा। बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार फोन किया लेकिन हर बार उन्होंने व्यस्त होने की बात कही। देर शाम 6:45 बजे तक भी दुकानों में करंट फैला हुआ था लोग प्लास्टिक के दस्ताने पहनकर अपनी दुकान को बंद करने लगे। एक्सईएन मोहाली की नॉलेज में लाने के बाद शाम 6.45 पर बिजली की सप्लाई मंगलवार तक के लिए काट दी गई तो लोगों ने चैन की सांस ली।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

