चंडीगढ़/पंचकूला, 30 अप्रैल (नस)
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात कोशिशों में जुटे प्रशासन ने चंडीगढ़ में मोहाली और पंचकूला की तर्ज पर आज देर शाम से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया। आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सब बंद रहेगा। यह कर्फ्यू शुक्रवार देर शाम 6 बजे बाद शुरू हो गया जो सोमवार अलसुबह तक जारी रहेगा। यह जानकारी प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने सरकारी बुलेटिन में दी ।
शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में यह निर्णय हुआ कि चंडीगढ़ में 18 से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू नहीं होगा। परिदा ने बताया कि वार रूम की चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन की उपलब्धता के बारे में चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि चंडीगढ़ में इस समय लगभग एक लाख टीकों का स्टाॅक है जो 45 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्तियों के लिए पहली या दूसरी खुराक के लिए उपयोग किया जाएगा।
उधर, देर शाम को लगाए गए कर्फ्यू के बीच प्रशासन ने फैसला किया है कि मुम्बई लैबोरेटरी में जिन रेमडेसिविर इंजेक्शनों को जांच के लिए सीज किया गया था, उन्हें सही पाते हुए लैब ने इनके उपयोग को हरी झंडी दे दी है। प्रशासक के सलाहकार ने जानकारी दी कि इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल चंडीगढ़ में किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सेक्टर 32 अस्पताल अपने परिसर में लेवल 3 स्तर पर अतिरिक्त 20 बिस्तर का सेंटर स्थापित करेगा। वहीं, ए2 स्तर की सुविधा प्रदान करने के लिए सेक्टर 48 अस्पताल की पहली मंजिल पर 30 अतिरिक्त बैड स्थापित किए जाएंगे।
डाक्टरों के साथ लगाए जाएंगे एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जीएमसीएच-32 के डाक्टरों के साथ एमबीबीएस फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी अटैच किया जाएंगे। जीएमसीएच 32 में ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी। नर्सिंग काॅलेज में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग स्टाफ की सहायता के लिए लगाया जाएगा।