चंडीगढ़/पंचकूला, 6 अप्रैल (नस)
चंडीगढ़ में करोना वायरस के मामलों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए यूटी प्रशासन ने बुधवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है। इस के साथ ही शहर में किसी भी गैदरिंग या पार्टियाें पर पूरी तरह पाबंदी लगा दिया है। रैस्टोरेंट भी रात को 10 बजे बंद हो जाएंगे। यह फैसला यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कोरोना प्रबंधों की समीक्षा बैठक में लिया गया। प्रशासनिक आधिकारियों ने कहा कि रात के कर्फ्यू की समीक्षा कोरोना मामलों की संख्या घटने पर की जाएगी।
यूटी के प्रशासक ने चंडीगढ़ पुलिस को रात के कर्फ्यू की सख्ती के साथ पालना करवाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हफ्ते के आखिरी दिन अपनी मंडी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी सख्ती की जायेगी। इसके साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करने के संबंध में जागरूक किया जायेगा। बदनौर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों और नगर निगम के कर्मचारियों को भी कोविड वैक्सीन लगाने के आदेश दिए।
प्रशासक ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि शहर के सेक्टर -16 स्थित जनरल अस्पताल, सेक्टर-22, 45 और मनीमाजरा के सिविल अस्पतालों के अलावा दूसरे संस्थानों पर टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने शहर की मार्केट एसोसिएशनों से अपील की कि शहर की सभी दुकानों के मालिक और स्टाफ सदस्यों के पहल के आधार पर टीका लगवाया जाये।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में कोरोना वायरस केस बढ़ने से 75 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। डिप्टी कमिशनर मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में से 28 कंटेनमेंट जोन में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है, जहां डाक्टरों की टीम जांच कर रही है।
नगर निगम के कमिशनर केके यादव ने बताया कि शहर में सेनेटाईजेशन बड़े स्तर पर की जा रही है। इसके लिए 52 टीमें तैयार की हैं, जो कि अलग-अलग इलाकों में सेनेटाइज़ेशन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना पािज़टिव मरीज़ के संपर्क में आने वाले पहले 15 व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
बनाया गया कोविड अस्पताल
जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल डा.जसबिन्दर कौर ने कहा कि कोरोना मरीज़ों की बढ़ रही संख्या को देखते सेक्टर-48 के अस्पताल में कोविड मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है, जबकि सूद धर्मशाला में कोरोना लक्षण वाले मरीज़ों को रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में मरीज़ों की संख्या के चलते अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है।
सीमित संख्या में ही श्रद्धालु कर सकेंगे माता के दर्शन
पंचकूला (ट्रिन्यू) : 13 से 21 अप्रैल तक यहां के श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को लेकर आज जिला सचिवालय में उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति प्रदान की जायेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में इतने ही समय में 120 श्रद्धालुओं को दर्शन की व्यवस्था की जायेगी। जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक हैं, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक साथ अधिकतम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है। बैठक में पिछले वर्ष की भांति इस बार भी माता के दर्शन के लिये ई-टोकन की व्यवस्था की गई है। मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने कहा कि मेले के दौरान माता के दर्शन को छोड़कर भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजन जैसी गतिविधियां पर रोक रहेगी। निगम के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दोनों मंदिरों में रोजाना फोगिंग, सेनेटाइजेशन और समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
वैक्सीनेशन के लिए आगे आए व्यापारी

पिंजौर (निस) : मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन पिंजौर एंव पिंजौर-कालका वैल्फेयर एसोसिएशन चेयरमैन संत शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पिंजौर, कालका के व्यापारी एंव विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कोरोना वैक्सिनेशन के लिए न केवल स्वास्थ्य विभाग कालका के साथ मिल कर कोविड वैक्सीन लगवाई बल्कि व्हाईट हाउस हॉल में वैक्सीनेशन कैंप भी लगवाया और टीका लगवाने वालों को जलपान भी करवाया गया। संत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 125 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। उन्होने बताया कि आगामी शनिवार, रविवार को भी यहीं पुनः वैक्सिनेशन कैम्प लगाया जाएगा।
सीएचबी ने होम आइसोलेट पेशेंट के लिए बनाये हेल्प डैस्क
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड एक्टिव पेशेंटों की चिकित्सा संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेगा। सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में होम आइसोलेशन पेशेंट के लिए 7 अप्रैल से हेल्प डेस्क शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए सीएचबी की तरफ से हेल्प लाइन नंबर 7657977818, 7657977819 7657977820 होम आइसोलेशन पेशेंटों के लिए शुरू किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इमरजेंसी पेशेंटों को जीएमएसएच-16 में पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस व अन्य सहायता के लिए चैबीस घंटे संपर्क में रखा जाएगा। वहीं, जिन पांच जोन में होम आइसोलेशन में पेशेंटों को रखा जाएगा, वहां डाक्टरों से संपर्क के लिए हेल्प डेस्क संपर्क नंबर मुहैया करवाएगा।