सीटीयू आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रशासन ने एस्मा लगाया
सीटीयू की ओर से कार्यकाल पूरा होने के बाद 85 डीजल बसों को सड़क से हटाए जाने के बाद उनमें तैनात 142 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने के विरोध में कर्मचारियों ने सोमवार से प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन का कहना है कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग तथा चंडीगढ़ सिटी बस सर्विस सोसाइटी के आउटसोर्स कर्मचारी वर्ग द्वारा हड़ताल और धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। लेकिन इसकी आशंका पूर्व से थी, इसलिए प्रशासक के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) पहले ही लागू किया जा चुका था। प्रशासन के अनुसार एस्मा आदेशों का उल्लंघन करते हुए हड़ताल और धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित हुए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देश देकर समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही बस ऑपरेटरों द्वारा तैनात किए गए उन चालकों को नोटिस जारी किए गए हैं जो इस हड़ताल में शामिल हुए हैं। सीटीयू के अधिकारियों के अनुसार स्थिति को सुचारू रखने के लिए कुछ इंटर-स्टेट मार्गों पर तैनात चालक दल को शहर की बस सेवाओं में स्थानांतरित किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने जो 85 बसें लोकल रूट्स से हटाई थीं उनकी जगह पर लांग रूट की बसों को लगाया गया है। प्रशासन का दावा है कि हड़ताल या धरना-प्रदर्शन के कारण ट्राईसिटी की किसी भी बस मार्ग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
