मनीमाजरा (हप्र)
‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत बृहस्पतिवार को वार्ड नंबर-5 की पार्षद की अध्यक्षता में फन रिपब्लिक, मोटर मार्किट, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा, इमरान मंसूरी, शाम सिंह, हरीश कुमार, सुमनजीत कौर के अलावा एमओएच ऑफिस से स्वस्थ पर्यवेक्षक, महेंद्र पाठक, मुख्य निरीक्षक गुलाब सिंह, निरीक्षक दविंदर रोहिला, निरीक्षक सुनील कुमार, निरीक्षक दीपक सिंह एवं सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर पार्षद दर्शना रानी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत यह अभियान 2, अक्तूबर तक चलेगा।