राज्यपाल से मिले पार्षद हरजीत
नगर निगम वार्ड 8 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की और अपने वार्ड के गांवों में लोगों को दरपेश समस्याओं तथा पेंडिंग विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। पार्षद ने राज्यपाल को बताया कि रायपुरकलां गांव के पार्क को विकसित किया जाए, ताकि गांववासियों को सैर, योगा और बच्चों की खेल गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने मक्खनमाजरा, रायपुरकलां और रायपुरखुर्द में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से ग्रामवासियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी। पार्षद ने रायपुरखुर्द में ट्यूबवेल लगाने की मांग उठाई, ताकि गांव में स्वच्छ पेयजल की दिक्कत दूर की जा सके। गांव के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पार्षद ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी। हरजीत सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने उनकी सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
