जीरकपुर, 21 जनवरी (निस)
आम आदमी पार्टी द्वारा जीरकपुर नगर कौंसिल के लिए कुल 31 में से आज 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी। जिला इलेक्शन कमेटी मैंबर नवजोत सिंह सैनी ने बताया कि आप की ओर से वार्ड 2 से अभिषेक गोयल, 4 से कर्मजीत सिंह चौहान, 5 से संतोष अग्रवाल, 6 से साहिबा पूरी, 7 से हरजीत कौर , 8 से राजू , 9 से नीतू सिंह, वार्ड 10 से अंजू चौधरी, 11 से प्रेरणा शर्मा, 12 से अमरजीत सिंह, 13 से परमिंदर कौर, 15 से सुषमा भाटिया, 17 से सुखवंत कौर, 20 से बिक्रमजीत , 24 से कुलविंदर , 25 से किरनपाल कौर, 28 से अमरीक सिंह व 31 से अरुणा बक्शी चुनाव लड़ेंगे।