चंडीगढ़/पंचकूला, 27 अप्रैल (नस)
नगर निगम सदन की बैठक करीब डेढ़ महीने के इंतजार के बाद कल बुधवार को होगी। बैठक से एक दिन पहले आज निगम कमिश्नर ने पार्षदों से वर्चुअल और फिजिकल बैठक करने पर राय मांगी है। बैठक में 13 एजेंडे चर्चा और मंजूरी के लिए लाए जाएंगे। एजेंडे में सेक्टर 23 शेड मार्किट के दुकानदारों के मालिकाना हक पर बहस हो सकती है। इसके अलावा निगम सफाई कर्मचारियों को जीपीएस घड़ी बांधने का मुद्दा भी गरमा सकता है। बैठक में तीन गुना वॉटर टैरिफ के तहत शहरवासियों से बिलों की वसूली पर हंगामा होेने की संभावना है।
पूर्व मेयर और पार्षद देवेश मौदगिल समेत सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंदर सिंह सिद्धू ने बैठक का वर्चुअल आप्शन दिया है। कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष देविंदर सिंह बबला व अकाली पार्षद हरदीप सिंह ने फिजिकल तौर पर बैठक में आने की पुष्टि की है।