चंडीगढ़/पंचकूला, 29 अप्रैल (नस)
पीजीआई में बृहस्पतिवार की दोपहर को प्राइवेट वार्ड में भर्ती 42 साल के संक्रमित रोगी ने चौथी मंजिल से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। पीजीआई की तरफ से जारी की गई स्टेटमेंट के मुताबिक कोविड पेशेंट विनोद कुमार को बीती 11 अप्रैल को पीजीआई में कोविड संक्रमण की पुष्टि होने में बाद भर्ती किया था। बीती 28 अप्रैल को प्राइवेट वार्ड की चौथी मंजिल में रूम नम्बर 24 में उसे शिफ्ट किया था। वह पोस्ट फंगल निमोनिया से पीड़ित था। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि विनोद कुमार वार्ड के बाहर आया और नीचे कूद गया। संभावना जताई गई है को विनोद कोरोना की वजह से मानसिक तौर पर परेशान था। एमएस आफिस के नजदीक गिरे विनोद को 12.05 पर तुरंत इमर्जेंसी में भर्ती किया जहां 12.29 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पीड़ित परिवार को सूचना देने के बाद संक्रमित की मौत को आत्महत्या से जोड़ कर मामले की जांच कर रही है।