चंडीगढ़ /पंचकूला, 22 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ वासियों में तेजी के साथ फैल रही कोरोना बीमारी ने आज सारे रिकार्ड तोड़ दिए। शहर में सुबह से ही संक्रमितों की खोजबीन में जुटे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शाम होते होते 145 नए केस दर्ज हो गए। हालांकि शनिवार को चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन का व्यापक असर दिखाई दिया। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2776 हो गई जिनमें से 1471 पेशेंट ठीक हो चुके हैं जबकि 1270 रोगी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज भी पीजीआई में 29 पेशेंट वेंटिलेटर पर थे। शहर में बनाए गए
होम आइसोलेशन सेंटर और अस्पतालों में 45 पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा में 13, सेक्टर 11 में 3, डड्डूमाजरा में 7, बहलाना में 4, 15 में 3, 22 में 4, 24 में 3, 26 में 3, 29 में 2, 30 में 2, 33 में 3, 38 में 6, 39 4, 40 में 3, 41 में 4, 42 में 4, 45 में 4, 52 में 2, 61 में 2, बहलाना में 4 संक्रमित सामने आए हैं। सेक्टर 38, डड्डूमाजरा और मनीमाजरा में परिवारों में रह रह कर महामारी फूट रही है। चंडीगढ़ में महामारी की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संवेदनशील इलाकों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से 150 रोगियों का पता लगाया गया।