चंडीगढ़/पंचकूला, 26 नवंबर (नस)
चंडीगढ़ शहर में कोरोना के बढ़ते केसों ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। बृहस्पतिवार को अस्पातालों में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई। शहर में अब तक 270 लोग जान गंवा चुके हैं। वीरवार को शहर में 116 नए केस रिपोर्ट हुए। अस्पतालों और होम आइसोलेशन में दस दिन बिता चुके संक्रमितों समेत अस्पतालों में ठीक हो चुके 80 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पतालों में अब 1169 कोरोना एक्टिव पेशेंट दाखिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई उनमें 69 वर्षीय मनीमाजरा निवासी व्यक्ति ने जीएमएसएच-16 में, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में सेक्टर 40 के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सेक्टर 15 के रहने वाले 61 साल के व्यक्ति को पीजीआई में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। उधर, सेक्टर 37 के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मोहाली के ग्रेश्यिन अस्पताल में मौत हो गई। ये रोगी श्वास, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।
मोहाली में 157 नये संक्रमित, 5 मरीजों ने दी कोविड को मात
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए हैं, पांच मरीजों ने कोविड को मात दी है। आज आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आसपास के इलाके से 114, खरड़ से 2, लालड़ू से 6, घडूआ से 16, ढकोली से 8 व डेराबस्सी से 9 केस शामिल हैं। जिला में अब 1753 मामले एक्टिव है जबकि मरने वालों की संख्या 273 पहुंच गई है।
पंचकूला में 2 की मौत, 58 नये मामले
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 58 नये मामले आये जिनमें से पंचकूला के 26 केस हैं। इसी के साथ जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हाे गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव कालका के 65 वर्षीय और सेक्टर 21 के 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इधर आज आये पॉजिटिव मामलों में कालका के दो, एमडीसी-4 के दो, एमडीसी-5 का एक, पिंजौर के पांच, सेक्टर दस का एक, 12ए के छह, 15 के पांच, 20 के दो, सेक्टर 6 का एक, आठ का एक केस शामिल हैं। पंचकूला में अब सक्रिय केसों की संख्या 462 है।