जीरकपुर, 16 मई (निस)
थाना ज़ीरकपुर की पुलिस ने शाम 6 बजे के बाद ऐलाने गए मिनी लॉकडाउन दौरान शराब का ठेका और एक सपा खोलने के आरोप में ठेके के कारिन्दे समेत स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि शाम को 6 बजे के बाद वीआईपी रोड पर एक शराब के ठेके के करिन्दे अमित ने शाम 7 बजे के बाद शटर बंद करके छोटी खिड़की के द्वारा महंगे दामों पर शराब बेचता पाया गया। उसे गिरफ्तार कर ज़मानत पर रिहा कर दिया है। इसके अलावा पंजाब सरकार की स्पा सेंटरों को पूर्ण तौर पर बंद रखने की हिदायतों के बावजूद वीआईपी रोड पर सीसीसी माल में खोले गए स्पा सेंटर के संचालक नीतोल सोमी निवासी मनीमाजरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।