मोहाली, 18 जनवरी (निस)
इंडस्टि्रयल एरिया फेज-8बी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाला ठेकेदार लिफ्ट से मिक्सचर का सामान निकालते समय अनियंत्रित होकर 6वीं मंजिल से नीचे आ गिरा। जिससे उसका सिर पहले लिफ्ट और उसके बाद जमीन पर आकर टकराया। वहां काम करने वाले अन्य कर्मचारी खून से लथपथ 52 साल के सोहनलाल चौहान को सेक्टर-71 स्थित प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कर्मचारी शव को सेक्टर-52 स्थित कजहेड़ी घर ले गए। लेकिन जब इंडस्टि्रयल एरिया पुलिस चौकी को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत मृतक के घरवालों से संपर्क साध शव को फेज-6 सिविल अस्पताल लाने के लिए कहा। पुलिस ने जब उनको बताया कि शव का पहले पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद घरवाले शव का संस्कार कर सकते हैं तो घरवाले घर से शव को फेज-6 अस्पताल मार्चरी में लेकर आए।
चौकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह मंड ने बताया कि वह घटनास्थल का मुआयना करके आए हैं। दरअसल सोहन लाल चौहान मूल रुप से यूपी का रहने वाला था और यहां पर सेक्टर-52 कजहेड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था। उसने इस निर्माणाधिन बिल्डिंग में ठेका लिया हुआ था। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे यहां पर सोहन लाल बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर चढ़कर नीचे ग्राउंड फ्लोर से जो बिल्डिंग मैटिरियल व मिक्सचर भेजा जा रहा था उसको ऊपर पकड़ने का काम कर रहा था। यह सारा सामान लिफ्ट के माध्यम से सोहन लाल के वर्कर ही ग्राउंड फ्लोर से ऊपर 6वीं मंजिल पर भेज रहे थे। सोहन लाल जैसे ही लिफ्ट को पकड़ने के लिए आगे हुआ वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। पहले वह उसकी लिफ्ट से कई बार टकराया व नीचे जमीन पर आ गिरा। जिससे उसके सिर के नीचे गिरते ही टुकड़े हो गए। तुरंत उसके साथी उसको अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।