
जीएमएसएच सेक्टर-16 में शुक्रवार को वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन करते के ठेका वर्कर। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मई (हप्र)
जीएमएसएच, सेक्टर-16 के ठेका वर्करों ने अप्रैल माह की सैलरी न मिलने के विरोध में शुक्रवार को शीशपाल और उषा रानी की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान एमएस वरिंदर नागपाल ने वर्करों के प्रतिनिधिमंडल से बात की और आश्वासन दिया कि सभी को सैलरी मिल जाएगी। इस संदर्भ में हुई मीटिंग में डीएमएस परमजीत सिंह भी मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पीएफ जमा न करवाने के कारण सैलरी देरी से आ रही है। मौके पर मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर ठेकेदार सैलरी समय पर नहीं देता तो जेम पोर्टल के प्रावधानों के अनुसार उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर सैलरी तय समय पर नहीं आती तो मंगलवार को कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एमप्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शीशपाल के अलावा यूनियन की प्रधान उषा रानी, महासचिव राजवंत कौर,चेयरमैन सोनू खोसला, रानी, सुमित तथा सफाई कर्मचारियों के प्रधान मदन लाल भी मौजूद थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें