चंडीगढ़/पंचकूला, 7 जनवरी (नस)
चंडीगढ़ के विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे अनुबंध और ठेका कर्मियों ने प्रशासन से कर्मियों की नियुक्ति के लिए सुरक्षित पाॅलिसी बनाने की मांग की है। बृहस्पतिवार को कर्मचारियों ने सेक्टर-11 स्थित जन स्वास्थ्य कार्यालय के बाहर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले धरना देते हुए नारेबाजी की। कर्मियों ने आरोप लगाए कि प्रशासन उनकी जायज मांगों की तरफ कतई ध्यान नहीं दे रहा है, यही वजह है कि ठेके पर रखे जा रहे कर्मियों को ठेका संचालक अनुबंध बदलते ही नौकरी से निकाल देते हैं। नियुक्ति की एवज में उनसे पैसों की डिमांड की जाती है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार और चेयरमैन सुरमुख सिंह ने मांग की कि आउटसोर्सिंग वर्करों के लिए प्रशासन को सुरक्षित पाॅलिसी बनानी चाहिए ताकि जेम पोर्टल की मनमानी बंद हो
सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दिया जाए, आउटसोर्सिंग वर्कर्स की भर्ती विभाग खुद करे, डीसी रेट जल्द बढ़ाया जाए व एमसी पब्लिक हेल्थ डिवीजन नंबर 1 से निकाले आउटसोर्सिंग वर्कर्स को दुबारा नौकरी पर रखा जाए।
प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी को सौंपा मांगपत्र
ज्वाइंट एक्शन कमेटी की 5 मेम्बरी कमेटी के अश्वनी कुमार, सुरमुख सिंह, राजा राम, राजिंदर कुमार और रवि सिंह ने प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी-कम-फाइनेंस सेक्रेटरी अरुण गुप्ता को मिलकर मांगपत्र दिया। कमेटी ने फैसला किया कि अगर कर्मचारियों की मांगों को हल न किया तो 22 जनवरी को विशाल रोष धरना दिया जाएगा।