मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल का 75 वां जन्मदिन बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया। कार्यकर्ताओं ने संसद सदस्य के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शहर में 1800 पार्कों के विकास और रखरखाव में उनकी भूमिका और शहर को स्वच्छता के मामले में देश में शीर्ष स्थान तक पहुंचाने में उनकी भूमिका की सराहना की। कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में लंगर का आयोजन भी किया गया। मौके पर प्रदेशाध्यक्ष एचएस लक्की, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चावला, पार्षद गुरप्रीब गाबी, जसवीर बंटी ने भी उनके निवास पर पहुंंच कर बधाई दी। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बंसल के निवास पर जाकर मनीमाजरा के कांग्रेसियों ने भी उन्हें बधाई दी। बंसल को बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव सुरजीत ढिल्लों, संजीव गाबा, फ़तेह सिंह के अलावा अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।