मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
चंडीगढ़ कांग्रेस सोमवार को कांग्रेस भवन, सेक्टर 35-सी के सामने, केन्द्र सरकार द्वारा मनमर्जी से और बिना आम सहमति बनाए लागू की गयी अग्निपथ योजना के विरोध में एक शांतिपूर्ण धरना आयोजित करेगी। पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की चंडीगढ़ इकाई सभी उपलब्ध संवैधानिक साधनों का सहारा लेकर केंद्र सरकार को इस विवादास्पद स्कीम को रद्द करने के लिए कहेगी, जिसका सेना में शामिल होने के इच्छुक देश के प्रबुद्ध और देश भक्त युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है।