पंचकूला, 15 सितंबर (हप्र)
सेक्टर 17 में बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर की पाइपलाइनें बिछाने व रोड गलियों/ मेनहोल्स बनाने का काम शुरू करवाया गया।
वार्ड नंबर 3 की पार्षद रितु गोयल ने बताया कि सेक्टर 17 के राधा स्वामी सत्संग भवन से लेकर सेक्टर 16 -17 की डिवाइडिंग रोड तक, मकान नंबर 1053 से लेकर नाले और मकान नंबर 813 से लेकर बरसाती नाले तक यह काम लगभग 30 लाख रुपए में अलॉट किया है गया है जोकि 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा।
पूर्व पार्षद सीबी गोयल ने मौके पर हाजिर मार्केट व सेक्टर 17 के लोगों और महापौर कुलभूषण गोयल व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का यह काम शुरू करवाने के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर काम को शुरू करवाने के लिए नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पार्षद ने बताया कि इसके अलावा बुधवार को ही सेक्टर 7 में शौचालय की मरम्मत का कार्य भी शुरू करवाया गया जिस पर करीब 20 लाख रूपए खर्च आयेंगे। इससे सेक्टर 7 की मार्केट के आसपास के लोगों को फायदा होगा।