मोहाली, 11 सितंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित राओ धरेनवर ने पंजाबी एक्टर व सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के गीत पैग पा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पंडित राओ ने यह शिकायत मोहाली के फेज-4 स्थित साइबर क्राइम सैल में दी थी।
शिकायत में कहा गया है कि यह गीत पैग पा गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली पंजाबी फिल्म का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह गीत अभी तक सीबीएफसी की ओर से पास नहीं किया गया है। उसके बावजूद गिप्पी ग्रेवाल व उनके निर्माता ने पैग पा गीत को अपलोड कर दिया है। उन्होंने कहा कि गीत शराब को प्रमोट करता है। पंडित राओ ने कहा कि उन्होंने इस संबंधी सीबीएफसी को भी शिकायत भेज दी है। पंडित राओ ने कहा कि अगर यू-ट्यूब और आने वाली फिल्म से गीत ना हटाया गया तो वह हाईकोर्ट में केस दायर करेंगे।