ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेमिनारों की एवज में मांगा प्रतिपूर्ति अवकाश

डीईओ से मिला अध्यापक संघ
Advertisement

Advertisement

मोरनी, 30 मई (निस)

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला पंचकूला प्रधान जयपाल दहिया की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला से उनके कार्यालय मे भेंट कर उन्हें अवकाश के दौरान लगाए जा रहे सेमिनारों की एवज में प्रतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की। यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव राजेश भंवरा मोरनी ने बताया कि जिला प्रधान की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में उनके माध्यम से निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में संघ ने मांग की है कि गत वर्षों में भी विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते रहे हैं, और उसकी एवज में विभाग शिक्षकों को प्रतिपूर्ति अवकाश देता रहा है ।

इस बार भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जून के महीने में पांच दिन के प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन विभाग ने अभी तक इस प्रशिक्षण शिविर की एवज में अध्यापकों को प्रतिपूर्ति अवकाश देने का पत्र जारी नहीं किया है जो कि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग प्रतिपूर्ति अवकाश का आदेश जारी नहीं करता तो राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला इकाई इस बार जून की छुट्टियों में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार करने पर मजबूर होगा ।

इस अवसर पर जिला प्रधान जयपाल दहिया, पूर्व राज्य महासचिव सुरेश लितानी, जिला पंचकूला के वरिष्ठ उप प्रधान अशोक नेहरा, पिंजौर खंड प्रधान राजेश रोहिल्ला, रुपेश भारद्वाज व विवेक उपस्थित रहे ।

 

 

Advertisement