मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 सितंबर(हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने सोमवार को अपने पूर्व छात्र कर्नल मनप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि दी जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मनप्रीत सिंह कॉलेज के वर्ष 2003 बैच के बीकॉम के होनहार छात्र थे। अपने पूर्व छात्र कर्नल मनप्रीत सिंह के वीरतापूर्ण जीवन और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए कॉलेज के मुख्य सभागार में शोकसभा आयोजित की गई। इस मौके पर जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्य, शिक्षक, छात्र, पूर्व छात्र और स्टाफ के सदस्य मौजूद थे जो कर्नल मनप्रीत सिंह की स्मृति का सम्मान करने के लिए एकजुट हुए। शोक सभा की शुरुआत सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा कर्नल मनप्रीत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कर्नल मनप्रीत सिंह की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि कॉलेज की विरासत पर उनके द्वारा छोड़ी गई अमिट छाप से संस्थान गौरवान्वित है।