नगर संवाददाता
पंचकूला/चंडीगढ़, 4 अक्तूबर
मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने पंचकूला जिला के मौली-रायपुररानी रोड के समीप एक नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। उड़नदस्ते ने गत देर रात को फैक्टरी पर छापेमारी करते हुए वहां टंकियों में भरी गयी एक हजार लीटर नकली शराब बरामद की।
पुलिस के मुताबिक फैक्टरी में दबिश देकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्ण, रणबीर, जयबीर, राजेश कुमार, रामलखन, प्रेम सिह, भीम सिंह, सगुन सिह, सुरेन्द्र पाल और गौतम के रूप में हुई। पुलिस थाना रायपुरानी में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते को सूचना प्राप्त हुई कि गांव मौजा सरकपुर मौली, रायपुररानी रोड पर कुछ दुकानें बनी हुई है। जिनके पीछे बने कमरों के अंदर नकली शराब बनाई जाती है। पानीपत से कृष्ण और रणबीर स्प्रिट की खाली बोतलें प्लासटिक, होलोग्राम, लेबल लेकर आते हैं और नकली शराब बनाते हैं। उड़नदस्ते ने एक प्लास्टिक टंकी जिसमें एक हजार लीटर जिसमें नकली शराब भरी हुई थी जिसके साथ मे एक स्प्रिट की 40 लिटर की प्लास्टिक की कैनी बरामद की। वहां से पुलिस को 1170 लेबल और 1440 होलो ग्राम बरामद हुए।
पुलिस ने फैक्टरी के बाहर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी को चैक किया तो उसमें 3 बोतल केमिकल की और टेस्टिंग ट्यूब, एक होईड्रोमीटर मिला, एक मारुति कार की तलाशी लेने पर 2 बंडल गत्ता पेटी जिसमें कुल 100 पेटी खुली बरामद हुई। वहां से 2 स्विफ्ट डिजायर कारें सड़क के साथ खड़ी मिली
जिनकी तलाशी लेने पर कारों से काफी ढक्कन बोतलें बरामद हुईं। एक इनोवा गाड़ी में से ढक्कन बरामद हुए।
इसी दौरान सूचना पाकर सोनू यादव आबकारी निरीक्षक पंचकूला व थाना प्रबंधक व उपनिरीक्षक सूरजमल चौकी इंचार्ज मौली थाना रायपुररानी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस चौकी मौली में साथियों के साथ मिलीभगत करके नकली शराब बनाने के लिये अवैध माल खरीद कर व नकली शराब के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया।
साहा, नारायणगढ़, शाहाबाद में होती थी सप्लाई
उड़नदस्ते के सब इंस्पेक्टर की पूछताछ में आरोपी कृष्ण और रणबीर ने खुलासा किया कि वे शराब बनाने के लिये यह सारा सामान पानीपत से लेकर आते हैं। वे नकली शराब बनाकर साहा, शहजादपुर नारायणगढ़, शाहाबाद व आसपास के इलाकों में यहां पर खड़ी गाड़ियों से सप्लाई करते थे।