पंचकूला, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
सैन्य क्षेत्र के साथ लगती नगर निगम की जमीन पर सफाई की इजाजत मिलने के बाद शुक्रवार से जेसीबी और पोकलेन लगाकर काम शुरू कर दिया जाएगा। सेना ने चंडीमंदिर मिल्ट्री स्टेशन के साथ लगती जमीन के 100 मीटर दूरी पर काम शुरू करने की इजाजत दी है। साथ ही सेना की एनओसी में इस दायरे के बाहर बिल्डिंग निर्माण पर भी कोई ऐतराज न होने की बात कही गई है। चंडीमंदिर स्टेशन के एसओ (जमीन) कर्नल आरके शर्मा ने एनओसी जारी की है। सेना की मंजूरी मिलने के बाद एजुकेशन सिटी के निर्माण में फंसा पेंच निकल गया है। नगर निगम की लगभग 200 एकड़ जमीन पर एजुकेशन सिटी एवं मनोरंजक स्थल बनाए जाने हैं।
वहीं वन विभाग की ओर से सफाई के लिये एनओसी दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जमीन पर कोई वृक्ष नहीं उखाड़ा जाएगा। सफाई का काम वन राजिक अधिकारी, पंचकूला एवं वन दरोगा की उपस्थिति में होगा। सफाई करने से पहले सूचित करना होगा।
एजुकेशन सिटी के निर्माण का रास्ता साफ
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि चंडीमंदिर में एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जाना है। नगर निगम की चंडीमंदिर में करीब 200 एकड़ जमीन है जहां एजुकेशन सिटी का निर्माण होना है। एजुकेशन सिटी के लिए इंस्टीट्यूट को जमीन अलॉट करने से पहले सड़कों का निर्माण व अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। चंडीमंदिर में शिक्षा के क्षेत्र से पीपीपी मोड पर शिक्षा के नये संस्थानों का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा सीएलयू की दरें पंजाब के मुकाबले लाने पर पंचकूला में लोग बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट लगाने के लिये तैयार हो गये हैं।