विश्व पर्यावरण दिवस से पहले मिनी लेक पर स्वच्छता अभियान का आयोजन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 जून (हप्र)
आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 75 से अधिक उत्साही स्वयंसेवकों - जिनमें किताबघर और किड्स-आर-किड्स स्कूल के स्टूडेंट्, युवसत्ता (एनजीओ) के सदस्य, चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) के अधिकारी और चंडीगढ़ प्रशासन के वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारी शामिल थे, ने चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित एन-चो और मिनी लेक में सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के रैपर, सिंगल यूज प्लास्टिक, कांच और अन्य नॉन-बायोडिग्रेडेबल वेस्ट जैसे वेस्ट मैटिरियल्स को एकत्र करना था। दो घंटे का यह प्रयास प्लास्टिक प्रदूषण के महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के व्यापक अभियान का हिस्सा था।
इस पहल की सराहना करते हुए, मुख्य वन संरक्षक और सदस्य सचिव, सीपीसीसी सौरभ कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2025 “प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर केंद्रित है। इस मौके प्रमुख उपस्थित लोगों में साइंटिस्ट ई. विवेक पांडेय और सीपीसीसी की सहायक पर्यावरण इंजीनियर मीनाक्षी, वन विभाग के रेंज आफिसर भूपिंदर सिंह और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सरबजीत कौर शामिल थीं। युवसत्ता के समन्वयक प्रमोद शर्मा ने सीपीसीसी और वन एवं वन्यजीव विभाग को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने युवा छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा की, जो स्थिरता के संदेश को बढ़ाने के लिए रचनात्मक, रंगीन पोस्टर साथ लाए थे। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ और बाद में एकत्रित कचरे का चंडीगढ़ नगर निगम के सहयोग से जिम्मेदारीपूर्वक निपटान किया गया।