मोहाली, 30 सितंबर (हप्र)
पिछले 9 महीने से वाईपीएस चौक पर लगाए गए कौमी इंसाफ मोर्चे में दो निहंगों के जत्थे में पहले बहस हुई और उसके बाद एक निहंग ने दूसरे पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि दूसरे निहंग ने नीचे झुक कर अपनी जान बचाई। उसी दौरान बीच-बचाव में आए निहंगों ने गोली चलाने वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी निहंग की पहचान केसर सिंह निवासी पुलिस लाइन संगरुर के रुप में हुई है। इससे पहले हमलावरों ने चाय की सेवा निभा रहे एक निहंग सेवादार पर भी बरछो से वार किए जोकि बुरी तरह घायल होने के बाद अस्पताल में उपचारधीन है। एएसआई लखविंदर कुमार ने बताया कि आरोपी केसर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पांच साथी फरार है जिनकी तलाश जारी है। जत्थेदार बाबा मान सिंह ने बताया कि वह 9 महीने पहले वाईपीएस चौक पर लगे कौमी इंसाफ मोर्चे में आया था।