चितकारा–यॉर्क एमओयू: भारतीय छात्रों के लिए कनाडा में पढ़ाई का नया मार्ग
चितकारा यूनिवर्सिटी (भारत) और यॉर्क यूनिवर्सिटी (टोरंटो, कनाडा) ने कंप्यूटर साइंस में 2+2 एकेडमिक पाथवे प्रोग्राम शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया है। इस समझौते से भारतीय छात्रों को दो वर्ष भारत में और दो वर्ष कनाडा में पढ़ाई...
चितकारा यूनिवर्सिटी (भारत) और यॉर्क यूनिवर्सिटी (टोरंटो, कनाडा) ने कंप्यूटर साइंस में 2+2 एकेडमिक पाथवे प्रोग्राम शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया है। इस समझौते से भारतीय छात्रों को दो वर्ष भारत में और दो वर्ष कनाडा में पढ़ाई पूरी करने का अवसर मिलेगा। पहले दो वर्षों में छात्र चितकारा यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करेंगे। इसके बाद उनके सभी अकादमिक क्रेडिट्स यॉर्क यूनिवर्सिटी के लासोंड स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में ट्रांसफर होंगे, जहां वे तीसरे और चौथे वर्ष की पढ़ाई पूरी कर बी.एससी की डिग्री प्राप्त करेंगे। पहला बैच सितम्बर 2028 में कनाडा में अध्ययन शुरू करेगा।
एमओयू पर हस्ताक्षर चितकारा यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह के दौरान डॉ. रॉन्डा लेनटन, प्रेसिडेंट एवं वाइस चांसलर, यॉर्क यूनिवर्सिटी, और डॉ. मधु चितकारा, प्रो-चांसलर, चितकारा यूनिवर्सिटी ने किए। छात्रों को स्कॉलरशिप, हॉउसिंग सपोर्ट, इमीग्रेशन गाइडेंस और पेड इंटर्नशिप का भी लाभ मिलेगा। यॉर्क यूनिवर्सिटी विशेष रूप से चितकारा छात्रों के लिए डेडिकेटेड को-ऑप सेमेस्टर शुरू करेगी, जिससे उन्हें कनाडा में इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। इस साझेदारी को दोनों संस्थानों ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सहयोग और ग्लोबल मोबिलिटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

