मोहाली/नया गांव 14 नवंबर (निस)
घर से स्कूल के लिए निकला 12 साल का एक बच्चा 10 नवंबर से लापता है। लापता बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि उसके लड़के को किसी ने किडनैप कर किसी अज्ञात जगह पर नज़रबंद कर दिया है। नया गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयानों में नया गांव के दशमेश नगर की निवासी निर्मला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसका 12 वर्ष का बेटा कर्ण चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ता है। प्राइवेट नौकरी करके वह अपने घर का गुजारा चला रही है। 10 नवंबर को उसका बेटा कर्ण सुबह 8 बजे घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन वापस घर नहीं आया। उसे शक है कि उसके बेटे को किसी ने किडनैप किया है।
”महिला की शिकायत पर उसके बेटे के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला बेटे के किडनैप होने का आरोप लगा रही है। इस आधार पर भी जांच की जा रही है। अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।”
-रमेश्वर, जांच अधिकारी, थाना नया गांव