बेसहारा बच्चों का सहारा बनी बाल कल्याण परिषद : सोफिया दहिया
पंचकूला, 25 दिसंबर (हप्र) शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा वित्त विभाग की आईसीएस सोफिया दहिया मुख्यातिथि रहीं। उन्होंने चेन्नई के एक परिवार को बच्चा गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण...
पंचकूला, 25 दिसंबर (हप्र)
शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा वित्त विभाग की आईसीएस सोफिया दहिया मुख्यातिथि रहीं। उन्होंने चेन्नई के एक परिवार को बच्चा गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सोफिया दहिया को परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सोफिया दहिया ने कहा कि परिषद द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
बच्चों की असली सेवा हरियाणा बाल कल्याण परिषद ही कर रहा है। बेसहारा बच्चों को नए परिवार में भेजना का जो कार्य परिषद द्वारा किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। दहिया ने रंजीता मेहता के साथ शिशु गृह का दौरा किया और बच्चों को लाड-प्यार दिया। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित सेंटरों में बेसहारा छोड़े गए 168 बच्चे विदेशों में पल रहे हैं। विदेशों एवं देश के विभिन्न राज्यों में 616 बच्चों को गोद दिया जा चुका है।

