जीरकपुर (निस) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब पावरकाम विभाग जीरकपुर डिविज़न की तरफ से गाव रामगढ़ भुड्डा में आयोजित कार्यक्रम में 66 के.वी. ग्रिड का आनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर मोहाली ज़िला कांग्रेस के पूर्व प्रधान दीपइन्दर ढिल्लों ने ग्रिड में पहुंच कर रिबन काटने की रस्म निभाई। ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार विकास कामों के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी के अंतर्गत यह ग्रिड तैयार किया गया है जिससे क्षेत्र को निर्विघ्न बिजली सप्लाई होगी।
एमसीएम में आनलाइन कार्यक्रम आयोजित
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के एनसीसी (नेवल विंग) ने चरित्र निर्माण समिति के तत्वावधान में एक ऑनलाइन कार्यक्रम अपराजिता- ए सेल्यूट टू वीमेनहुड आयोजित किया। यह आयोजन भारत की प्रेरक महिलाओं को समर्पित था, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपना जीवन सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया। आयोजन में एनसीसी (नेवल विंग) के सभी कैडेटों के साथ 100 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
सनातन धर्म काॅलेज को पुरस्कार
अम्बाला (नस) : सनातन धर्म काॅलेज, अम्बाला छावनी को राज्य स्तरीय पुरस्कार हासिल हुआ है। उक्त पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, हरियाणा रंजीत सिह द्वारा प्रदान किया गया। कालेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन गुलाटी ने यह जानकारी दी।
शुद्ध हवा के लिए पौधरोपण करें : बनवारी लाल
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मेहरा एनवायरनमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन ने आज हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल के आवासीय परिसर में रुद्राक्षरोपण किया। यहां सहकारिता मंत्री ने रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में आरम्भ से ही पेड़ों को देवतुल्य माना गया हैं। यह भी बताया कि पृथ्वी पर जन्में सभी जीवों में मात्र मनुष्य ही बुद्धिजीवी वर्ग है जो पौधरोपण कर सकता है। मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा ने बताया कि हमें रुद्राक्ष को ह्रदय के पास धारण करना चाहिए, इससे हृदय रोग, हृदय का कम्पन और ब्लड प्रेशर आदि रोगों में आराम मिलता है।
झगड़ा सुलझाने पहुंचे पीसीआर के चालक से मारपीट
पिंजौर (निस) : गत देर रात घाटीवाला की शिव कालोनी के एक मकान में किसी बात को लेकर दो पक्षों में काफी लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। सूचना मिलने पर पिंजौर थाने से पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची लेकिन झगड़ा करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति ने पीसीआर चालक होमगार्ड जवान हरनेक सिंह के साथ मारपीट की। होमगार्ड जवान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी शराब के नशे में था।
प्राचीन भैरव मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह
अम्बाला शहर (हप्र) : गांव जोगीपुर तहसील व जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह एवं महारूद्र यज्ञ प्राचीन कालीन परम्परा एवं शान से आरम्भ हो गया है। इसकी अध्यक्षता टिल्ला गुरूगोरक्ष नाथ मंदिर अम्बाला शहर के टिल्लाधीश पीर पारसनाथ कर रहे हैं। मठ के अम्बाला स्थित प्रवक्ता पंडित तिलकराज शर्मा ने बताया कि रविवार को जनकल्याण हेतु महारूद्र यज्ञ होगा तथा 7 दिसम्बर को भव्य मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मूर्तियों की हवन यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा 8 दिसम्बर को होगी।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दिये 10 करोड़
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : सशस्त्र बलों और उनके परिवारों को समर्थन प्रदान करने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान करने के लिए आगे कदम बढ़ाया है। बैंक ने युद्ध दिग्गजों, पूर्व सैनिकों व युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं की आश्रित लड़कियों के कल्याण के लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान करने का निर्णय लिया है। प्रति वर्ष 7 दिसंबर को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बैंक केंद्रीय सैनिक बोर्ड – केएसबी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा, जिसमें बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए धन का उपयोग करने का प्रावधान भी होगा। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि एसबीआई में हम समाज और राष्ट्र को फलने-फूलने में मदद करने में विश्वास करते हैं।