चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
गणेश चतुर्थी पर पूर्ण चंद्र से शुरू हुए पितृपक्ष के उपलक्ष्य में श्री श्याम करुणा फाउंडेशन की ओर से ट्राईसिटी में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा ने कहा कि पितृ पक्ष एक महत्वपूर्ण समय है जब शास्त्रों के अनुरूप दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। हम जनहित में गरीब समाज के लिए भोजन वितरण का सेवा कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर अनुपमा, चैतन्य, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुरेश जांगरा ,सोनम आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।