मोहाली, 11 मार्च (निस)
एसटीएफ की ओर से कुलदीप सिंह दीपा नाम के व्यक्ति को नशे सहित गिरफ्तार करने उपरांत उससे 7 लाख 30 हजार रुपए लेकर छोड़ने के मामले में नामजद सीआइए स्टॉफ मोहाली के इंचार्ज रहे इंस्पेक्टर सतवंत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोहाली अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सिद्धू के खिलाफ एडीशनल जिला सैशन जज हररीत कौर कालेका की अदालत में चार्जशीट दाखिल हुई है। इस मामले में नार्कोटिक सैल के इंचार्ज रहे सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह, ज्योति, लवप्रीत सिंह व मनिंदर सिंह के खिलाफ पहले ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और यह मामला अदालत में विचाराधीन है। जब एसटीएफ की ओर से कुलदीप दीपा सहित कई आरोपियों को नशे सहित काबू किया गया था तो उस समय सतवंत सिंह सिद्धू का नाम सामने आया था।