मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 सितंबर(हप्र)
पब्लिक रिलेशंस कौंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआई) के चंडीगढ़ चैप्टर ने दिल्ली में आयोजित 17वें ग्लोबल कम्युनिकेशंस कान्क्लेव में पांच अवार्ड्स जीते हैं। यह आयोजन पीआरसीआई और पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी दिल्ली के सहयोग से किया गया था जिसमें देश भर से 350 पीआर प्रोफेशनल्स, मीडियाकर्मी, कारपोरेट काम्युकेशंस प्रतिनिधि, एडवरटाईजिंग प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। शहर के लिये गौरव अर्जित करने वालों में पंजाब यूनिवर्सिटी की पूर्व जनसंपर्क निदेशिका रेणुका सलवान ने केएन अशोक मेमोरियल अवार्ड इन चाणक्य सीरिज फार पब्लिक रिलेशंस प्राप्त किया, जबकि जानेमाने फिल्ममेकर व राष्टीय पुरस्कार रजत कमल विजेता ओजस्वी शर्मा को कम्युनिकेटर आफ दी ईयर फिल्म के लिये सम्मानित किया गया। पीआर प्रेक्टिशनर रितु नाग को चाणक्य अवार्ड फार कारपोरेट ब्रांडिंग से नवाजा गया। चंडीगढ़ चैप्टर को बेस्ट वाईसीसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये भी सम्मानित किया गया जबकि चंडीगढ़ को अवार्ड फार एक्टिव वाईसीसी चैप्टर से भी सम्मानित किया जिसके अंतर्गत क्षेत्र के शैक्षिणिक संस्थान – जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32, एमसीएमडीएवी कालेज, सेक्टर 36 और सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी की सक्रिय गतिविधियों को मद्देनजर रखा गया।
आयोजन के दौरान चंडीगढ़ चैप्टर का प्रतिनिधत्व पीआरसीआई नेशनल एग्जीक्यूटिव में नार्थ जोन के चेयरमैन विवेक अत्रे, पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन रुपेश कुमार सिंह, पीआरसीआई नार्थ की वाइस प्रेजिडेंट रेणुका सलवान और पीआरसीआई नार्थ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सीजे सिंह, ओजस्वी शर्मा और रितु नाग ने किया। आयोजन के अंत में सीजे सिंह ने इस दो दिवसीय सम्मेलन की कार्यवाही का सारांश पेश किया।