Chandigarh Sector 26 murder गोल्डी बराड़ बोला ‘पैरी ऐसी मौत का हकदार नहीं था’, बिश्नोई गैंग पर धोखे का आरोप
Chandigarh Sector 26 murder चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने के एक दिन बाद कनाडा-आधारित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो संदेश सामने आया। इस संदेश में बराड़ ने पैरी की मौत पर गहरी पीड़ा, अविश्वास और उसके परिवार के प्रति सहानुभूति जाहिर की।
बराड़ का यह संदेश बिश्नोई गैंग की आक्रामक ऑनलाइन पोस्ट से बिल्कुल अलग था। उसका कहना है कि पैरी ने ‘ऐसा कोई काम नहीं किया था, जिससे उसे इस तरह की मौत मिले।’
बराड़ द्वारा जारी पंजाबी ऑडियो (जिसका अंग्रेजी अनुवाद भी साझा किया गया) में उसने कहा ‘सत श्री अकाल भाइयो… मैं गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं। यह संदेश हमारे भाई इंडरप्रीत पैरी के लिए है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मार दिया। उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया।’
उसने आरोप लगाया कि पैरी की शादी के बाद लॉरेंस ने खुद फोन कर उसे बधाई दी और कुछ निजी बातचीत के लिए एक तय स्थान पर मिलने को कहा था। बराड़ के मुताबिक ‘लॉरेंस ने उसे वहां भेजकर कहा कि किसी खास व्यक्ति के फोन से बात करना। लॉरेंस ने अपने ही दोस्त को बुलाया और बाद में उसी को मरवा दिया। दोस्ती में गिरावट की यह नई हद है।’
‘लॉरेंस यह साबित नहीं कर सकता कि पैरी ने उसके खिलाफ कुछ किया’
बराड़ ने कहा कि अब बिश्नोई गैंग दावा कर रहा है कि पैरी वसूली करता था या किसी अन्य गिरोह से जुड़ा था, लेकिन
‘लॉरेंस कभी यह साबित नहीं कर सकता कि पैरी ने उसके खिलाफ कुछ गलत किया हो। पैरी ने हमेशा उसका सम्मान किया।’
परिवार के पुराने सहयोग का भी उल्लेख
बराड़ का कहना है कि पैरी और उसका परिवार लंबे समय से लॉरेंस का समर्थन करता रहा है। पैरी कई बार लॉरेंस और उसके साथियों को अपने घर पर ठहरने देता था। उसने कहा कि उसकी मां अदालत की तारीखों पर उनके लिए खाना बनाकर भेजती थीं।
‘हम सिर्फ उन्हीं पर कार्रवाई करते हैं जो गुनाह करते हैं’
बराड़ ने खुद को इस हत्या से दूर बताते हुए कहा ‘जब दुबई में सिप्पा मारा गया था, लोग उसे डॉन कहते थे, लेकिन वह पुलिस का मुखबिर था। वह वसूली के नाम पर पैसे कमाता था और किसी का वफादार नहीं था। इसलिए कार्रवाई की गई थी। उस समय पैरी अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त था।’
‘पैरी की सबसे बड़ी गलती उसकी दोस्ती थी’
बराड़ ने अंत में कहा कि पैरी का किसी गैंग रंजिश या दुश्मनी से कोई लेना-देना नहीं था। ‘उसकी एकमात्र गलती यह थी कि वह लॉरेंस को अपना दोस्त मानता रहा।’
