मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News : पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका स्पीकर की कुर्सी पर बैठने वाली भारत की पहली लड़की बनी

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 नवंबर (हप्र) शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता ने बुधवार को 30 छात्राओं के लिए एक वीआईपी टूर का आयोजन किया। गुलाबी पगड़ी पहने हुए यह लड़कियां ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’ का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, जिसका गठन युवसत्ता ने...
पंजाब विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी पर बैठी राधिका। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 नवंबर (हप्र)

शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता ने बुधवार को 30 छात्राओं के लिए एक वीआईपी टूर का आयोजन किया। गुलाबी पगड़ी पहने हुए यह लड़कियां ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’ का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, जिसका गठन युवसत्ता ने सीसीपीसीआर के सहयोग से चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के 60 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में किया है। बुधवार सुबह सबसे पहले चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रिंसिपल विशाल कालिया ने एक रंगबिरंगी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें ट्राईसिटी के 25 स्कूलों और दो कॉलेजों की 30 छात्राएं शामिल थीं।

Advertisement

गुलाबी पगड़ी पहने हुए इन लड़कियों की पंजाब विधानसभा में अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान के साथ मुलाकात थी, उन्होंने सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका से जब पूछा गया कि वह जीवन में क्या बनना चाहती है, तो उसने जवाब दिया कि वह एक राजनीतिज्ञ बनना चाहती है, विशेष रूप से समाज की सेवा करने के लिए स्पीकर बनना चाहती है। इतनी कम उम्र की लड़की के जवाब से प्रेरित होकर कुलतार सिंह संधवां तुरंत उसे पंजाब विधानसभा ले गए और न केवल राधिका को अपनी सीट देने की पेशकश की, बल्कि सभी लड़कियों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका के बारे में भी समझाया। इस कार्यक्रम का समापन चंडीगढ़ के प्रसिद्ध बर्ड पार्क के भ्रमण के साथ हुआ। इस टूर में शहर के सभी प्रमुख स्कूल और कॉलेजों ने भाग लिया।

Advertisement
Show comments