मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chandigarh News: मिनीथॉन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रायन इंटरनेशनल स्कूल ने जीती

रायन इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने शनिवार को रायन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तहत स्कूल के पास अपना 26वां मिनीथॉन आयोजित किया। चेयरमैन डॉ. ए. एफ. पिंटो के "स्पोर्ट्स" विज़न के साथ तालमेल बिठाते हुए, यह कार्यक्रम रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस...
Advertisement

रायन इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने शनिवार को रायन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तहत स्कूल के पास अपना 26वां मिनीथॉन आयोजित किया। चेयरमैन डॉ. ए. एफ. पिंटो के "स्पोर्ट्स" विज़न के साथ तालमेल बिठाते हुए, यह कार्यक्रम रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस का एक सालाना फीचर है। ट्राईसिटी और पंजाब क्षेत्र के 29 अलग-अलग स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हॉकी खिलाड़ी अंगद बीर सिंह, भारतीय एशियाई टीम कोच विवेक ठाकुर, एवियोक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक योगेश जोशी, राजन अग्निहोत्री (सीए), सुश्री ज्योति सोई (सीए), प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बृजेश लाल लकरिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिनेश जिंगर और रिटायर्ड आईपीएस एम एस मान दौड़ को हरी झंडी दिखाने और पुरस्कार वितरण समारोह के लिए सम्मानित अतिथि थे।

Advertisement

टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने जीती, दूसरा स्थान रायन इंटरनेशनल स्कूल, अमृतसर ने हासिल किया, जबकि तीसरा स्थान सेंट एनीज़ कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने हासिल किया।

विभिन्न श्रेणियों के विजेता इस प्रकार हैं:

श्रेणी लड़के लड़कियाँ

नाम स्कूल का नाम

U-12 प्रज्ज्वल रावत RIS चंडीगढ़

अर्पणप्रीत कौर RIS-अमृतसर

U-14

अंगदप्रीत सिंह, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, बेहलोलपुर

काव्या गुप्ता RIS मोहाली

U-16

प्रिंस बघेल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 54, चंडीगढ़

हितांशी सेंट ऐनीस कान्वेंट स्कूल, सेक्टर 32, चंडीगढ़

U-18

सानिध्य तिवारी रिस चंडीगढ़

ऋद्धनीत कौर रिस चंडीगढ़

Advertisement
Show comments