मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन की नई टीम तैयार, नरेश कुमार चेयरमैन, योगराज बंसल अध्यक्ष, सचिन जैन महासचिव

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू) चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के चुनाव 2025-27 सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिससे संगठन को नई कार्यकारिणी मिली है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान महासचिव पद के लिए दो नामांकन दाखिल हुए थे—दीपक सिंगला और सचिन जैन (एम/एस अशोका इंडस्ट्रीज,...
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू)

चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के चुनाव 2025-27 सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिससे संगठन को नई कार्यकारिणी मिली है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान महासचिव पद के लिए दो नामांकन दाखिल हुए थे—दीपक सिंगला और सचिन जैन (एम/एस अशोका इंडस्ट्रीज, प्लॉट नंबर 434, फेज-2, चंडीगढ़)। हालांकि, दीपक सिंगला ने अंततः नाम वापस ले लिया, जिससे सचिन जैन निर्विरोध महासचिव चुने गए।

Advertisement

उधर, अध्यक्ष पद के लिए 3 मई को मतदान हुआ, जिसमें कुल 112 में से 111 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। योगराज बंसल और पीयूष गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां योगराज बंसल को 58 और पीयूष गुप्ता को 51 वोट मिले। दो मतों को अमान्य घोषित किया गया। परिणामस्वरूप, योगराज बंसल ने जीत दर्ज करते हुए एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया।

वहीं, वर्तमान अध्यक्ष नरेश कुमार को सर्वसम्मति से चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुई, जिससे सदस्यों ने पारदर्शी ढंग से अपनी नई नेतृत्व टीम का चयन किया।

Advertisement
Tags :
ChandigarhFurnitureAssociation #NareshKumar #YograjBansal #SachinJain #NewExecutiveCommittee #UnanimousSelection #Chandigarh #President #GeneralSecretary #Chairmanचंडीगढ़फर्नीचरएसोसिएशन #नरेशकुमार #योगराजबंसल #सचिनजैन #नईकार्यकारिणी #सर्वसम्मति #चंडीगढ़ #अध्यक्ष #महासचिव #चेयरमैन
Show comments