
प्रतीकात्मक चित्र
चंडीगढ़, 25 मार्च (ट्रिन्यू)
पैरा स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ चंडीगढ़ की तरफ से शहर के सेक्टर 46 स्थित स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में चंडीगढ़ सीपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक चैंपियनशिप का उद्घाटन सीपीएसएफआई के अध्यक्ष राजेश तोमर और खेल निदेशक चंडीगढ़ प्रशासन सौरभ अरोड़ा ने किया। इस चैंपियनशिप में ग्रिड सेक्टर 31, सोरेम सेक्टर 36, भवन विद्यालय सेक्टर 27, आशा आर्मी स्कूल चंडी मंदिर, पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज सेक्टर 11, पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज सेक्टर 42 के बच्चों ने भाग लिया। पैरा स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ चंडीगढ़ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्य है, जो भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसका उद्देश्य सेरेब्रल पाल्सी वाले व्यक्तियों के लिए खेल को बढ़ावा देना है। सीपीएसएफआई के अध्यक्ष राजेश तोमर ने चैंपियनशिप को निष्पक्ष और न्यायपूर्ण बनाने के लिए एथलीटों के उचित वर्गीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। खेल निदेशक सौरभ अरोड़ा ने चैंपियनशिप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इन खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग चंडीगढ़ हर संभव सहयोग करेगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें