चंडीगढ़ कांग्रेस ने पहलगाम हमले की निंदा की, शांति और एकता की शपथ ली
चंडीगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने शुक्रवार को राजीव गांधी कांग्रेस भवन सेक्टर-35 में एक बैठक आयोजित की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई, जिसमें कुछ निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की, अल्पसंख्यक समुदाय के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की। उन्होंने देश में शांति और एकता के लिए प्रार्थना भी की।
लक्की ने कार्यकर्ताओं को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले पूरे देश की आत्मा को झकझोरते हैं। कांग्रेस हमेशा अहिंसा, भाईचारा और राष्ट्रीय एकता की बात करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने भारत सरकार के आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे समय में सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। बैठक में सलीम भाट्टी, अहमद अली, सादिक मुहम्मद और जाहिद परवेज खान भी मौजूद रहे।