चंडीगढ़ कार्निवल 2025 का रंगारंग आगाज : रंग-बिरंगे फ्लोट्स और कलाकृतियों ने लुभाया
द ट्रिब्यून रहा मीडिया स्पॉन्सर
लेजर वैली आज सुबह से ही रंग, संगीत और उत्साह से सराबोर दिखी। ‘चंडीगढ़ कार्निवल 2025’ की शुरुआत यूटी के गृह सचिव कम पर्यटन सचिव मनीप सिंह बराड़ ने परेड को हरी झंडी दिखाकर की। पहले ही दिन बड़ी संख्या में पहुंचे लोग फ्लोट्स, स्टॉल्स और कलात्मक प्रस्तुतियों के बीच उत्सव के माहौल का भरपूर आनंद लेते नजर आए।
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स चंडीगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक फ्लोट्स और विंटेज कारों ने परेड को खास पहचान दी। आगंतुक स्टॉल्स पर रुककर कलाकारों से बातचीत करते नजर आए।
सरकारी विभागों ने भारत सरकार की योजनाओं को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया, जबकि यूटी की सोसाइटियों के उत्पाद, लाइव पेंटिंग और पॉटरी सेशन, विभिन्न राज्यों के व्यंजन और एडवेंचर राइड्स दिनभर लोगों को आकर्षित करते रहे। इस आयोजन का मीडिया स्पॉन्सर ‘द ट्रिब्यून’ है।
सेक्टर 10 स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में शुरू हुई विशेष प्रदर्शनी ‘मिस्टिकल कॉन्फ्लुएंस’ भी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण बनी। इसमें दक्षिण कोरिया के जांग ही मुन और भारत के देवेंद्र शुक्ला की कलाकृतियों को लोगों ने खूब सराहा। यह प्रदर्शनी 16 नवंबर तक चलेगी और उसी दिन शाम 4.30 बजे कोरियाई राइस पेपर पर लाइव डेमो भी आयोजित किया जाएगा।
कार्निवल में ‘ग्लिम्पसेस फ्रॉम कार्निवल’ थीम पर ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी जारी है। प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियां 16 नवंबर दोपहर 1 बजे तक जमा करानी होंगी। शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। शाम का माहौल लाइव बैंड की प्रस्तुति से और भी जीवंत हो गया।

