
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलते चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मेयर अनूप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कनवरजीत सिंह राणा और डिप्टी मेयर हरजीत सिंह। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 जनवरी (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की कार्यशैली की सराहना की।
अरुण सूद ने नवनिर्वाचित महापौर अनूप गुप्ता, वरिष्ठ उपमहापौर कनवरजीत सिंह राणा और उप महापौर हरजीत सिंह के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और उन्हें इन चुनावों में हुई जीत से अवगत कराया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की और नवनिर्वाचित मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई दी। नड्डा ने इस जीत के लिए चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें