चंडीगढ़/पंचकूला, 11 अप्रैल (नस)
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शहर के कोने कोने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों का पता लगा कर टैस्टिंग और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया जारी रखे हुए है। बीते 24 घंटों में चंडीगढ़ से 3186 संदिग्धों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जिनमें से 402 संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि 172 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों में आज अस्पतालों में 3 और मरीजों की मौत हो गई। पीजीआई में 46 साल के व्यक्ति की कोरोना की वजह से सांस घुटने के कारण मौत हो गई। फेफड़े खराब होने के कारण मरीज ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। उधर, जीएमसीएच-32 में 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। सेक्टर 45 निवासी 73 साल के पुरूष और सेक्टर 41 निवासी 63 साल के पुरुष की मौत हो गई। वे कई रोगों से ग्रस्त थे। अस्पतालों और होम आइसोलेशन से आज 357 मरीजों को स्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया।
मोहाली में 4 मरीजों की मौत, 300 नये केस
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में रविवार को कोविड -19 के 300 पॉजिटिव मामले सामने आए। 556 मरीजों ने कोविड को मात जबकि रविवार को ही कोविड के 4 मरीजों की मौत हो गई। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 31140 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 130 केस, ढकोली से 71 केस, खरड़ से 31 केस, डेराबस्सी से 8 केस, बुथगढ़ से 3 केस, बनूड़ से 22 केस, लालड़ू से 22 केस शामिल है। इसके अलावा 556 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन को डिस्चार्ज किया गया है।
जिले में अब तक कुल 31140 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 26214 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4749 मामले एक्टिव हैं जबकि मरने वालों की संख्या 477 पहुंच गई है।
पंचकूला में कोरोना के 269 मामले
पंचकूला (ट्रिन्यू) : पंचकूला में रविवार को कोरोना के 269 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से पंचकूला के 116 मामले हैं जिनमें 68 पुरुष और 48 महिलायें शामिल हैं। यहां अब तक 20248 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। इनमें पंचकूला जिला के 14853 मामले हैं। सक्रिय केसों की संख्या 1409 है जबकि 13286 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 158 लोगों की मौत हो चुकी है और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 236737 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। आज 2359 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। इनमें 45 से 59 साल की आयु के 1493, 60 साल से ऊपर के 840, एचसीडब्ल्यू 20 और एफएलडब्ल्यू 6 शामिल हैं।