मोहाली (हप्र)
गैस एजेंसी की मालकिन को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान उग्रसेन वासी फालकन व्यू, ब्लॉक-ए, सेक्टर-66ए के रूप में हुई है। मटौर थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को शिकायतकर्ता रविंदर कौर वासी फेज-10 ने बताया कि उनकी गैस एजेंसी से आरोपी उग्रसेन गैस सिलेंडर की सर्विस चार सालों से ले रहा है। 18 अगस्त को भी उनकी एजेंसी से गैस सिलेंडर मंगवाया था। डिलीवरी के वक्त आरोपी डिलीवरी ब्वॉय से बहसबाजी करने लगा और उसे कहना लगा कि तुम्हारे गैस सिलेंडर में गैस कम आती है। जब वह शिकायतकर्ता आरोपी के घर समस्या हल करने के लिए गई, तो आरोपी उनके साथ भी बहसबाजी और ब्लैकमेल करने लगा। वह धमकाने लगा और उनसे पैसे की डिमांड करने लगा। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।