मोहाली (निस) :
मोहाली के फेज-6 सिविल अस्प्ताल में कोरोना महामारी के गलत प्रचार करने व अस्पताल स्टॉफ पर कोरोना पॉजिटिव मृतकों के अंग निकालने जैसी झूठी आडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल करने के मामले में फेज-1 थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1)(बी), 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी फेज-6 चौंकी इंचार्ज एएसआई पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में खरड़ के सोशल मीडिया ग्रुप में उस आडियो को पोस्ट करने वाले युवक रोहित को राउंडअप किया है। रोहित से इस मामले में पूछताछ की जा रही है कि यह आडियो उसके पास कहां से आई। जांच अधिकारी पाल सिंह ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप जिसका नाम नर्सिंग ऐपीसरज है, में कुछ दिन पहले फेज-6 सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ पर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद उनके अंग निकालकर बेचने व मरीजों को इंजेक्शन लगाकर जानबूझकर मारने की आडियो बनाकर वायरल की थी। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।