मोहाली, 21 फरवरी (निस)
थाना सिटी खरड़ पुलिस ने मकान में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने व उस पर कब्जा करने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला हरदीप शर्मा निवासी मॉडल टाउन वार्ड नंबर-14 खरड़ की शिकायत पर बूटा सिंह निवासी गांव लाभड़ा जिला जालंधर, हरदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर-7 जींद हरियाणा, सतनाम सिंह निवासी गांव मोरथली जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व रोबिन सिंह निवासी गांव फुलिया खुर्द हरियाणा के खिलाफ दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी राजपाल के अनुसार बूटा सिंह फरार है जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को दी शिकायत में हरदीप शर्मा ने बताया कि उक्त मकान अवतार सिंह के नाम पर है जोकि कनाडा रह रहा है। बीती देर रात जब वह घर से बाहर था तो उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर बताया कि उनका किरायेदार बूटा सिंह और उसके साथ आए तीन-चार व्यक्ति उसके घर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए हैं। मामले की शिकायत सिटी खरड़ पुलिस को दी। जब जांच अधिकारी राजपाल पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तो मुख्य आरोपी बूटा सिंह फरार हो गया लेकिन उसके तीन साथी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।