मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटियाला की राव में कार बही, 2 शव बरामद, तीसरे युवक की तलाश जारी

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जुलाई (हप्र) मलोया से तोगा गांव को जाने वाले रास्ते में पटियाला की राव नदी में एक स्विफ्ट कार बह गई। इसमें 3 युवक सवार थे, जिनमें से दो के शव बरामद हो गए हैं। पंजाब पुलिस...
पटियाला की राव से कार को बाहर निकालते राहतकर्मी।- प्रदीप तिवारी
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जुलाई (हप्र)

मलोया से तोगा गांव को जाने वाले रास्ते में पटियाला की राव नदी में एक स्विफ्ट कार बह गई। इसमें 3 युवक सवार थे, जिनमें से दो के शव बरामद हो गए हैं। पंजाब पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीसरे युवक की तलाश कर रही है। शवों की शिनाख्त हरप्रीत सिंह (35) वासी भागोमाजरा और हरमीत सिंह उर्फ रिंपी (45) वासी खरड़ के रूप में हुई है। जबकि गरप्रीत उर्फ गोपी (25) वासी ऊना हाल वासी खरड़ अभी लापता है। पटियाला की राव नदी में लगातार पानी का बहाव तेज होने के कारण रविवार से अब तक रेस्क्यू नहीं किया गया था। मंगलवार को बारिश बंद होने के बाद रेस्क्यू कर दो शवों को गांव झामपुर से बरामद कर लिया है।

Advertisement

नानी के घर गया था हरप्रीत : गांव भागो माजरा निवासी अमरजीत सिंह ने रविवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उसके ताये का बेटा हरप्रीत सिंह अपने दोस्त रिंपी की गाड़ी में मुल्लांपुर गया है। वह अपनी नानी के घर गया था लेकिन शाम करीब 6 बजे के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। गांव मलोया की एक महिला ने तोगा की तरफ से एक गाड़ी को आते हुए देखा था। वह अचानक से गायब हो गई थी। उसके बाद महिला ने चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी थी।

Advertisement
Tags :
तीसरेपटियालाबरामद
Show comments